मांगे पूरी न होने पर कालका- शिमला रेलवे ट्रैक में धरने पर बैठे लोग
शिमला से 7 किलोमीटर दूर टूटू के मज्याठ वार्ड में मांगों को लेकर स्थानीय लोगों ने रेल रोको आंदोलन शुरू किया है। कई सालों से मूलभूत सुविधा एंबुलेंस मार्ग न होने से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सुबह जतोग रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन किया। इस दौरान वार्ड पार्षद दिवाकर शर्मा की अध्यक्षता में 500 से अधिक स्थानीय लोगों ने रेल पटरी पर बैठकर रेलवे प्रशासन के खिलाफ रोष दिखाया। साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।। एंबुलेंस मार्ग से वंचित वार्ड के लोगों का कहना है कि रेल मंत्रालय जब शिमला कालका रेल मार्ग पर बाशा और बिशा में ओवर ब्रिज बनाने की अनुमति दे सकता है। लोगों का कहना है कि एंबुलेंस मार्ग न बनने से मरीजों को पिछले कई वर्षों से भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है मरीजों को स्टेचर पर उठाकर या तो न्यू टुटू या फिर नालागढ़ मार्ग तक पहुंचाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनका धरना तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती।