महिला ने दवाई की जगह निगला जहरीला पदार्थ
पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत सहौड़ा में एक महिला ने जहरीला पदार्थ निगल लिया जिस कारण उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला ने गलती से किसी जहरीली दवा का सेवन किया है। मृतक महिला की पहचान (38) नीलम कुमारी उर्फ पूजा पत्नी मलकीयत सिंह निवासी गांव सहौड़ा तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।

पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर पहुंचाया, तथा सीआरपीसी की धारा 172 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नीलम कुमारी ने बुखार की दवाई की जगह गलती से किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

जहरीले पदार्थ के सेवन से महिला की तबीयत बिगड़ गई,जिसके चलते परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसने दम तोड़ दिया। एसडीपीओ ज्वाली सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


