महिला के घर पर रात को पत्थरबाजी… दो के खिलाफ FIR
राजधानी शिमला से सटे सुन्नी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक घर पर रात को पत्थरबाजी और महिला को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता बाती देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि दिनांक 21 जनवरी की रात लगभग 9:00 बजे सुरेश कुमार और ललित कुमार नामक दो व्यक्तियों ने उनके घर पर पत्थर फेंके और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।बाती देवी ने अपनी शिकायत में बताया कि दोनों आरोपी गांव कोठी जलोग के रहने वाले हैं और उन्होंने अंधेरे का फायदा उठाते हुए इस घटना को अंजाम दिया। पत्थरबाजी के कारण उनके घर की छत को भारी नुकसान पहुंचा है। घटना के समय उनका परिवार बेहद डर और तनाव में था।
इस घटना के आधार पर सुन्नी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 125, 333, 324(2), 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि घटना के समय आरोपी सुरेश कुमार और ललित कुमार नशे की हालत में थे। फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए तलब किया है।