महाराष्ट्र: भंडारा के जिला अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत
महाराष्ट्र के भंडारा के जिला अस्पताल में शुक्रवार देर रात लगने की घटना सामने आई है। ये दर्दनांक घटना अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में हुई, जिसमें 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। वहीं और 7 बच्चों को बमुश्किल बचाया जा सका है। एक डॉक्टर ने बताया कि नवजात बच्चों की उम्र एक महीने से तीन महीने के बीच थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ने महाराष्ट्र अस्पताल अग्निकांड पर दु:ख व्यक्त किया है। भंडारा जिला अस्पताल के मेडिकल अधिकारी डॉ.प्रमोद खंडाते ने बताया कि करीब 2 बजे के आसपास यह हादसा हुआ है। अस्पताल के आउट बोर्न यूनिट में धुआं निकल रहा था। जब अस्पताल की नर्स ने दरवाजा खोला तो देखा आउट बॉर्न यूनिट में सब जगह धुआं ही धुआं था। अधिकारी के अनुसार, नर्स ने तुरंत अस्पताल के अधिकारियों को बुलाया। आपातकाल विभाग और दमकल विभाग मौके पर पहुंचकर बच्चों को बचाने की कोशिश की। हालांकि, इस हादसे में 10 शिशुओं की मौत हो गई, जबकि 7 शिशुओं को बचा लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अस्पताल में लगी इस आग का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है।