मलबा गिरने से चंडीगढ़ मनाली हाइवे बंद
चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर दवाड़ा में पहाड़ दरकने से भारी मलबा आ गया है। मंडी से कुल्लू के बीच दवाड़ा के पास मार्ग बाधित हो गया है। सुबह चार बजे के करीब पहाड़ी से पत्थर गिरने से शुरू हो गए थे। पहाड़ से लगातार पत्थर गिरने से मार्ग को खोलने के काम में मुश्किलें आ रही है। खतरे को देखते हुए प्रशासन ने ही वाहनों की आवाजाही रोक दिया है। मौके पर पुलिस सहित एनएच की मशीनरी तैनात है। पत्थर थोड़ी थोड़ी देर बाद गिर रहे हैं। स्थिति सामान्य होने पर ही मार्ग को खोला जाएगा।