मनाली से 600 रुपये में करें रोहतांग दर्रे और अटल टनल की सैर
हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों में दी छूट के बाद मनाली का पर्यटन कारोबार पटरी पर लौटने लगा है। अभी छूट को एक सप्ताह का समय हो गया है। ऐसे में मनाली की ऑक्यूपेंसी 30 फीसदी तक पहुंच गई है। ऐसे में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पर्यटन निगम ने पहली बार प्रति सवारी 600 रुपये में रोहतांग दर्रे और अटल टनल रोहतांग की सैर करवाने के लिए डीलक्स बस सेवा शुरू की है। 35 और 15 सीटर डीलक्स बस पर्यटकों को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनाली से रोहतांग दर्रे और अटल टनल की सैर करवा रही है। इस दौरान पर्यटक बर्फ से लकदक स्थलों का दीदार कर रहे हैं।



