मंडी जानलेवा शराब मामले में हमीरपुर में ताबड़तोड़ छापा, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

Spread the love

If illegal liquor is sold, life imprisonment, a fine of 50 lakhs will be  imposed; Draft ready, will come in cabinet today | अवैध शराब बेची तो  उम्रकैद, 50 लाख का जुर्माना

 

हमीरपुर से महज 5 से 7 किलोमीटर की दूरी पर पुलिस की एसआईटी टीम ने अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है। मंडी में 7 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत के मामले में हिमाचल पुलिस के डीजीपी द्वारा गठित एसआईटी ने यह बड़ी कार्रवाई की है।  जिला पुलिस हमीरपुर के अधिकारी भी इस मामले में जांच में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में एक नहीं बल्कि दो से तीन जगह पुलिस की टीमें दबिश देकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दी। 

बताया जा रहा है कि एक जगह शराब का ड्रम बरामद किया गया है, हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यहां बॉटलिंग प्लांट है या यहां पर अवैध रूप से शराब बनाई जा रही है। अभी तक का पुख्ता नहीं हो पाया है कि यहां पर शराब बनाई जा रही है या फिर अवैध रूप से रखी गई थी। 

मंडी में कई लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।  वहीं, अब प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस मामले में गठित एसआईटी कार्रवाई करने में जुटी है।  इस एसआईटी को डीआईजी मध्य जोन मधुसूदन लीड कर रहे हैं। 

हमीरपुर में चल रही बड़ी कार्रवाई में कितनी मात्रा में शराब बरामद की गई है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा का कहना है कि प्रदेश पुलिस डीजीपी द्वारा गठित एसआईटी इस मामले में कार्रवाई कर रही है। 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक