भड़काऊ वीडियो भेजने पर होगी कार्रवाई, दिल्ली हिंसा के बाद केजरीवाल सरकार ने उठाया कदम

उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुए दंगों को देखते हुए दिल्ली सरकार व्हाट्सऐप नंबर जारी करने पर विचार कर रही है। इस कदम का मकसद सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर लगाम लगाना है। बताया जा रहा है कि एक अधिकारी व्हाट्सएप नंबर पर भेजी गई इन शिकायतों की निगरानी करेगा और जरूरत पड़ने पर शिकायत दिल्ली पुलिस को भेजी जाएगी। दिल्ली सरकार लोगों से अपील करेगी कि ऐसे संदेश ना भेजें जिससे समाज में नफरत या घृणा बढ़े। दरअसल नॉर्थ ईस्ट हिंसा के दौरान हुई अलग-अलग जगह की घटनाओं के वीडियो लोगों के पास व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के जरिए आ रहे हैं। इतना ही नहीं, कई ऐसे फर्जी वीडियो भी हैं, जो हिंसा से जुड़े भी नहीं। हिंसा के वीडियो लोग व्हाट्सऐप और सोशल मीडिया के जरिए भेज रहे हैं।



