भूखे-प्यासे काबुल एयरपोर्ट पर एयरफोर्स प्लेन का इंतजार कर रहे नवीन समेत 90 भारतीय
अफगानिस्तान में फंसे नवीन समेत सैकड़ों भारतीयों की वापसी फिलहाल रुक गई है। जिला मंडी के सरकाघाट का नवीन अभी भी काबुल एयरपोर्ट पर ही है। अभी उनको यह नहीं बताया गया है कि हवाई जहाज कब आएगा। केवल जल्दी आने की बात कही जा रही है। नवीन की माता पदमा ठाकुर ने बताया बुधवार रात और वीरवार सुबह नवीन से बात हुई है। वह 24 घंटे से ज्यादा समय से एयरपोर्ट पर ही हैं। लेकिन वहां पर अब खाने की समस्या हो गई है। कल से अभी तक नवीन व उनके साथ मौजूद 90 लोगों को खाना नहीं मिल पाया है। ऐसे में परिवार की चिंता बढ़ गई है। उन्होंने भारत सरकार से जल्द से जल्द हवाई जहाज भेजने का आग्रह किया है। वहीं राहुल से अभी तक दूतावास की ओर से संपर्क नहीं किया गया है।

नवीन की माता पदमा ठाकुर ने बताया कि काबुल में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वहां फंसे नवीन समेत अन्य लोगों को कल से खाना नहीं मिल पाया है। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द एयरफोर्स का विमान काबुल भेजने की मांग की है। बेटे की चिंता के कारण घर में परिवार के सदस्यों का भी खाना पीना बंद हो गया है।

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से हालात काफी बिगड़े हुए हैं। हालांकि तालिबानी आम आदमी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं। लेकिन हाथ में बंदूकें लिए घूम रहे आतंकियों को देखकर हर कोई घबराया हुआ है व अपने वतन लौटना चाहता है।

अब एयरफोर्स का विमान न आने के कारण नवीन व उसके अन्य साथी एयरपोर्ट पर ही भूखे प्यासे रुके हुए हैं। एयरपोर्ट के अंदर यूएस आर्मी मौजूद है। लेकिन वहां खाने व पीने की कोई व्यवस्था नहीं है। यहां फंसे लोगों में यूएस आर्मी और तालिबानियों के बीच में भी तनातनी होने का भय है। यदि ऐसा होता है तो गोलीबारी में आम आदमी को भी नुकसान हो सकता है।

