भुंडा महायज्ञ : बेड़ा डालने वाली दिव्य रस्सी टूटी
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल में 40 सालों के लम्बे इंतजार के बाद भुंडा महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। वर्षों बाद हो रहे इस महा आयोजन में लाखों श्रद्धालु शिरकत कर रहे हैं।शनिवार, 4 जनवरी को महायज्ञ की सबसे बड़ी रस्म निभाई जानी थी, जिसमें बेड़ा (जेड़ी) सूरत राम रस्सी के सहारे कई मीटर गहरी खाई को पार करते।
हालांकि, रस्सी (मूंज) के टूट जाने से रस्म को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया। रस्सी को ठीक करने में लगभग 2-3 घंटे का समय लगेगा, जिसके बाद बेड़ा सूरत राम इस चुनौतीपूर्ण रस्म को पूरा करेंगे।श्रद्धालु इस पवित्र रस्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो भुंडा महायज्ञ का सबसे रोमांचक और पवित्र हिस्सा मानी जाती है। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि रस्म को जल्द ही सुचारू रूप से पूरा किया जाएगा।