भीषण अग्निकांड में गुर्जर समुदाय की 15 झोपड़ियां राख, 100 लोग बेघर
पांवटा साहिब , 18 मार्च : सिरमौर जनपद के गिरिनगर में सोमवार शाम एक भीषण अग्निकांड हुआ। हादसे में गुर्जर समुदाय की करीब 15 झोपड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं, जिससे लगभग 100 लोगों का आशियाना छिन गया।
घटना सोमवार शाम करीब साढ़े 5 बजे की है। आग लगने की सूचना मिलते ही पांवटा साहिब अग्निशमन केंद्र से फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि दमकल कर्मियों को इसे बुझाने में कई घंटे का समय लगा। आग पर देर रात तक काबू पाया जा सका। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक झोपड़ी में अचानक आग लगने के बाद यह तेजी से अन्य झोपड़ियों तक फैल गई।
इस अग्निकांड में प्रभावित झोपड़ियों में रखा सारा सामान, घरेलू वस्तुएं, नकदी समेत अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया। इसके अलावा, तीन से चार मवेशी भी आग की चपेट में आ गए, जिससे प्रभावित परिवारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग को और फैलने से रोका, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
पांवटा साहिब अग्निशमन केंद्र के फायर ऑफिसर राम कुमार ने बताया कि आग पर देर रात तक काबू पा लिया गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, प्रभावित परिवारों को लाखों रुपये के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। हालांकि, सही आंकलन के बाद ही नुकसान की पूरी जानकारी सामने आ सकेगी। प्रभावित परिवारों को प्रशासन द्वारा राहत पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि प्रभावितों को हर संभव सहायता मुहैया कराई जाएगी।