भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नम आंखों से दी पूर्व मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह को श्रद्धाजंलि, कहा बहुत कुछ सीखा है उनसे

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री को श्रद्धाजंलि देने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सुबह रिज मैदान पहुंचे। हालांकि अपने तय समय से लगभग 20 मिनट देरी से वो यहां पहुंचे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और इस दौरान मौजूद उनके समर्थकों और परिजनों को ढांढस बंधाया।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए।

उन्होंने कहा कि आज हम सबने एक बड़ा नेता खोया है लेकिन मैंने एक अपना एक दोस्त भी खोया है जिससे मैंने बहुत कुछ सीखा है। वीरभद्र सिंह राजनीति और पार्टी से ऊपर उठकर सभी के लिए अपने दरवाजे खुले रहते थे हिमाचल की राजनीति में उनकी कमी कमी पूरी नहीं होगी और उनके कामों के लिए वह हमेशा याद किया जाएंगे। उन्‍‍होंने हमेशा दलगत राजनीति से उठकर काम किया है। सब लोगाें को एक साथ लेकर चलना भी उनको ब्खूबी आता था। जो नुकसान प्रदेश की राजनीति काे उन्‍हें खोकर हुआ है उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती। वीरभद्र राजनीतिक वीरता और विनम्रता के लिए युगों तक याद रखें जाएंगे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक