ब्यास नदी में नहाने उतरे दो युवकों की डूबने से मौत
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत पंचायत भोग्रवां में ब्यास नदी में नहाने उतरे दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है। मंगलवार सुबह दोनों युवकों के शव नदी से बरामद किए गए। बता दें सोमवार को दोनों नदी में लापता थे। देर रात तक तलाशी अभियान चला पर उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। एक युवक की दो माह पहले ही शादी हुई थी। अब मंगलवार सुबह फिर से तलाश की गई। इस दौरान मृतकों के शव बरामद कि गए। पता चला है कि विनोद कुमार पुत्र गोरखू राम गांव मलाहड़ी, मुकेश कुमार (26) पुत्र दर्शन सिंह गांव डुहग (टप्पा) और अमित कुमार (23) पुत्र केवल कुमार गांव सहोड़ा सोमवार बाद दोपहर करीब तीन बजे इंदौरा से भोग्रवां आए और ब्यास नदी के तट पर चले गए।



