बैटरी चुराने गए युवकों में से एक की नाले में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
जिला मंडी में रात के अंधेरे में गाड़ी की बैटरी चुराने गए तीन युवकों में से एक का शव नाले से बरामद हुआ है। वही दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है। जानकारी के अनुसार जोगिंद्रनगर, मंडी और नेरचौक निवासी तीन युवक नशे की हालत में सुबह चार बजे के करीब अपनी निजी कार में सोयरा गांव के पास पहुंचे। यहां इनकी कार की बैटरी डाउन हो गई और स्टार्ट नहीं हुई। पास में खड़ी कार की बैटरी चुराकर अपनी कार स्टार्ट करने की योजना बनाई। जैसे ही कार का पीछे वाला शीशा तोड़ा तो जोर का धमाका हुआ।
धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए और मौके पर आकर एक युवक को दबोच लिया। दूसरा युवक खराब कार में बैठा हुआ पाया गया। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। इतने में सुबह की सैर पर निकले एक व्यक्ति ने नाले में एक युवक का शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। पता चला कि यह युवक भी इन्हीं का साथी था, जो मौके से भाग गया था। मृतक की पहचान मंडी निवासी तनू सेन के रूप में हुई है।