बेटी बचाओ बेटी पढाओ व पोषण अभियान समीक्षा बैठक हुई संपन्न
उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल की अध्यधता में बेटी बचाओ बेटी पढाओ व पोषण अभियान समीक्षा बैठक सम्पन्न की गई। उक्त बैठकों में विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। उपायुक्त ने बताया कि जिला बिलासपुर में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना का शुभारम्भ 4 नवम्बर 2018 को हुआ था जिसके अंतर्गत जिला में विभिन्न विभागों के माध्यम से एसआरबी में सुधार लाने व बेटीओं कि शिक्षा, स्वास्थ्य व पोषण स्तर में सुधार लाने के लिये प्रचार अभियान व सोशल मीडिया कैम्पैन, मात्र शिशु सम्मलेन, लोगो, गुड्डा गुड्डी बोर्ड, कैम्पस के माध्यम से जागरूक किया गया।

उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ का सोशल मीडिया काम्पैन जैसे फेसबुक पेज बना के लोगों को इसके बारे में जागरूक किया जाये तथा साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ के फेसबुक पेज से लोगों को जोडा जाये। बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रचार के लिए होर्डिंग को भी लगाया जाये। बेटी बचाओ बेटी पढाओ के संचालन से जिला में गर्ववती महिलाओं का पंजीकरण व एसआरबी में सुधार दर्ज हुआ है ।

उपायुक्त महोदय ने इसके आतिरिक्त पोषण अभियान के अंतर्गत समीक्षा बैठक में पोषण के विभिन घटकों पर विभिन विभागों से चर्चा कि तथा साथ ही निर्देश दिये गये कि पोषण अभियान के अंतर्गत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों कि पूर्ति हेतु सभी विभाग तालमेल कर के उचित कदम उठायें विशेषकर एसएएम व एमएएम बच्चों के पोषण व स्वास्थ्य स्तर में सुधार लाने हेतु आवश्यक कदम उठाय जायं। इसके आतिरिकत नुटरी गार्डन जिसमे आंगनवाडी केन्द्रों में हरी सब्जियां लगाना ताकि बच्चों को सही पोषक तत्व मिल सके और “वोह दिन” महामारी के दौरान सवच्छता इत्यादि पर भी चर्चा कि गई।

उक्त बैठक में एसडीएम सदर, एसडीएम झंडूता, जिला चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, उप अधीक्षक पुलिस इत्यादि ने भाग लिया।



