बुधवार को सोलन के सपरून सहित इन इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 सितम्बर, 2020 को 33/11 केवी तथा विद्युत उपकेन्द्र बसाल में आवश्यक मुरम्मत व रखरखाव कार्य के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित की जाएगी। यह जानकारी विद्युत मण्डल सोलन के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विकास गुप्ता ने दी।
उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 16 सितम्बर को प्रातः 9.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक सोलन के विभिन्न क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस कारण रबोन, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय, जल शक्ति विभाग कार्यालय, आयुर्वेदिक अस्पताल, गुरूद्वारा, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय सपरून, पावर हाउस रोड, दोहरी दीवार, वशिष्ठ कॉलोनी, देहूंघाट, लावीघाट तथा घट्टी की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।