बिलासपुर में व्यय पर्यवेक्षक ने घुमारवीं झंडुता और बिलासपुर सदर विधानसभा के चुनाव क्षेत्रों में किया औचक निरीक्षण

Spread the love

जिला में चुनाव प्रक्रिया की देखरेख को लेकर नियुक्त चुनाव  व्यय पर्यवेक्षक भरत अदाली ने  आज घुमारवीं, झंडुता और बिलासपुर सदर विधानसभा  के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर उड़नदस्तों और स्टेटिक निगरानी टीमों का औचक निरीक्षण किया।  इस दौरान उन्होंने घुमारवीं, झंडुता और बिलासपुर सदर के रिटर्निंग अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा ली। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली किसी भी तरह की संभावित सामग्री के वितरण, परिवहन या इनसे संबंधित गतिविधियों पर नजर रखें।उन्होंने एफएसटी और एसएसटी टीमों को आवश्यक निर्देश भी दिए।उन्होंने सहायक व्यय पर्यवेक्षक,  उडऩदस्ते, वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियो व्यूइंग व अकाउंटिंग टीम के सदस्यों में तैनात अधिकारियों एवम् कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करने और चुनाव के दौरान सतर्क रहने के निर्देश दिए।

चुनाव व्यय पर्यवेक्षक ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि चुनावों के दौरान मतदाताओं को मत का गलत इस्तेमाल के लिए किए जाने वाले दल बल व शराब वितरण संबधी सूचना देने के लिए व्यय पर्यवेक्षक के मोबाईल नम्बर 6230941419 पर कॉल कर सकते हैं या लोक निर्माण विभाग के परिधि गृह बिलासपुर में कमरा नम्बर 2 में व्यक्तिगत रूप से आकर सुबह 9 से 10 बजे के बीच में मिल सकते हैं।

   

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक