बिलासपुर में कांग्रेस सरकार के दो वर्ष के जश्न की तैयारियां शुरू
प्रदेश की कांग्रेस सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर बिलासपुर में 11 दिसंबर को मनाए जाने वाले जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वीरवार को राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी तैयारियों का जायजा लेने बिलासपुर पहुंचे। सर्किट हाउस पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों और कांग्रेस नेताओं ने उनका फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। मंत्री जगत सिंह नेगी ने यहां तैयारियों को लेकर बैठक की। इस बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई। साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर खाका तैयार किया गया।
वहीं, मीडिया से बात करते हुए मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि 11 दिसंबर को बिलासपुर में जश्न मनाया जाना है। कांग्रेस सरकार का दो साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। उसी की तैयारियों को लेकर बैठक की जा रही है। उन्होंने कार्यक्रम को लेकर भाजपा द्वारा दिए जा रहे बयान पर कहा कि क्या सारा काम भाजपा की मर्जी से होगा। यह हमारा कार्यक्रम है, इसे जहां रखना है। इसमें भाजपा कौन है, जो हमें बताएगी कहां करना है कहां नहीं। जब जयराम ठाकुर अपने समय में करते थे और लंच मंच करते थे। साथ ही करोड़ों लुटाते थे, तो हमने कभी पूछा उन्हें।