बिलासपुर : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया वाटर स्पोर्ट्स सेंटर का शुभारंभ
जिला में एनटीपीसी कोलडैम में वाटर स्पोर्ट्स सेंटर का रविवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुभारंभ किया है। इस अवसर पर उनके साथ सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर भी मौजूद रहे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि एनटीपीसी कोलडैम में बना ये वाटर सपोर्ट सेंटर भविष्य में हिमाचल प्रदेश के बच्चों के लिए एक बड़ी सपोर्ट सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इस वाटर स्पोर्ट्स सेंटर में 3 किलोमीटर का सीधा रेंज है, जो कि कहीं-कहीं देखने को मिलता है।