बर्तन धोने की बात कहने पर मॉ को तवे से उतारा मौत के घाट
आजकल की युवा पीढी को क्या हो गया है। जरा सी बात पर मौत लेने के लिये उतरू हो रहे है। नोएडा सेक्टर.77 स्थित अंतरिक्ष कैन वॉल सोसाइटी के फ्लैट में महिला की सिर पर भारी वस्तु से हमला कर हत्या कर दी गई थी। बात इतनी सी थी मॉ ने बेटी से बर्तन साफ करने के कह दिया था। इस मामले में सेक्टर.113 पुलिस ने मंगलवार को महिला की नाबालिग बेटी को अभिरक्षा में लेकर घटना का खुलासा किया। पुलिस का दावा है कि महिला की बेटी ने बर्तन धोने की बात कहने से नाराज होकर अपनी मां के सिर पर तवे से वारकर हत्या की थी। पुलिस ने उसे नारी निकेतन भेज दिया है।


