बज्रेश्वरी देवी मंदिर के हवन कुंड में कूदा श्रद्धालु, हालत गंभीर
शारदीय नवरात्र की अष्टमी के दिन आज बुधवार को बज्रेश्वरी देवी मंदिर के हवन कुंड में एक श्रद्धालु ने छलांग लगा दी। श्रद्धालु के हवन कुंड में गिरते ही वहां मौजूद अन्य श्रद्धालुओं और मंदिर के पुजारियों में हड़कंप मच गया। हवन कुंड के पास मौजूद कर्मचारिओं और पुजारियों ने कढ़ी मशक्कत के बाद श्रद्धालु को हवन कुंड से बाहर निकाला। कुंड में गिरने से श्रद्धालु बुरी तरह से झुलस गया है। श्रद्धालु की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि अष्टमी के कारण शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में बुधवार सुबह ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी और हवन कुंड में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। श्रद्धालु हवन कुंड में हवन में बारी-बारी आहुति डाल रहे थे। शाम करीब चार बजे हवन कुंड में आहुति डालते हुए एक श्रद्धालु एकाएक गिर गया जिससे हवन कुंड के पास मौजूद मंदिर के कर्मचारियों और पुजारियों ने उसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला।

थाना प्रभारी कांगड़ा भारत भूषण ने बताया कि मनफुल सिंह (67) निवासी मैनपुरी प्रहाम उत्तर प्रदेश हवन कुंड में
गिरा था। उसने पुलिस को बताया कि वह अचानक हवन कुंड में गिरा था। उसे किसी ने कोई धक्का नहीं दिया और
न ही हवन कुंड के पास कोई ज्यादा भीड़ थी। थाना प्रभारी ने बताया कि श्रद्धालु को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल
कॉलेज टांडा रैफर किया गया है।


शारदीय नवरात्र की अष्टमी के दिन आज बुधवार को बज्रेश्वरी देवी मंदिर के हवन कुंड में एक श्रद्धालु ने छलांग लगा दी। श्रद्धालु के हवन कुंड में गिरते ही वहां मौजूद अन्य श्रद्धालुओं और मंदिर के पुजारियों में हड़कंप मच गया। हवन कुंड के पास मौजूद कर्मचारिओं और पुजारियों ने कढ़ी मशक्कत के बाद श्रद्धालु को हवन कुंड से बाहर निकाला। कुंड में गिरने से श्रद्धालु बुरी तरह से झुलस गया है। श्रद्धालु की हालत गंभीर बताई जा रही है।