बच्चों पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा: विशेषज्ञ बोले इस बात में नहीं है दम, जानें कितनी घातक होगी तीसरी लहर
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप अभी थमा भी नहीं है। इस बीच, कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने की आशंकाएं बढ़ती ही जा रहीं हैं। बताया जा रहा है कि तीसरी लहर में बच्चों के लिए सबसे अधिक खतरा है। इस पर, सरकार के राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के कोविड-19 संबंधी कार्यसमूह के प्रमुख ने कहा, यह मानने के कोई कारण मौजूद नहीं है कि आने वाले हफ्तों, महीनों या कोविड-19 की अगली लहर में बड़ी संख्या में बच्चे इससे प्रभावित होंगे। हालांकि, उन्होंने बाल कोविड सेवाओं में सुधार के लिए अतिरिक्त संसाधनों की जरूरत पर जोर जरूर दिया।



