फौजियों को शराब पड़ी महंगी, होटल में तोड़फोड़ करने पर थाने में गुजारी रात
ऊना – देश की सेवा करने वाले फौजियों को शराब भारी पड़ी और शराब के नशे में तोड़फोड़ करने पर रात थाने में गुजारनी पड़ी। जानकारी के अनुसार बाधमाना के राहुल ठाकुर ने शनिवार रात्रि एक निजी होटल में कमरा लिया और दो अन्य दोस्तों के साथ कमरे में चला गया। रात को तीनों ने मिलकर शराब पी और तीनों का आपस में झगड़ा हो गया।
