प्रदेश में बारिश व भारी बर्फबारी की संभावना, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
हिमाचल में आगामी 7 जनवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान बारिश व भारी बर्फबारी का अनुमान है। मौसम विभाग की माने तो 4 और 5 जनवरी को शिमला, किन्नौर, लाहुल स्पीति, कुल्लू और चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना है। इसको लेकर बाकायदा एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा है कि अगर बहुत जरूरी ना हो तो लोग घरों से बाहर ना निकलें। विभाग की ओर से पर्यटकों के लिए जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि पर्यटक शिमला, किन्नौर, लाहुल स्पीति व कुल्लू और चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर न जाएं। पर्यटक राज्य के जिस किसी इलाके में भी हैं, स्टेट अथॉरिटी के लगातार संपर्क में रहें। इसके अलावा निचले क्षेत्र सोलन, ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा और हमीरपुर में तूफान व बिजलीगिरने की संभावना भी है। साथ ही इस दौरान शीत लहर चलेगी और मैदानी इलाकों में घनी धुंध रहेगी। इसके अलावा दिन के तापमान में पांच से सात डिग्री गिरावट का अनुमान लगाया जा रहा है। रात के तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट हो सकती है।