पूर्व मुख्य सचिव पी. मित्रा का देहांत , कैंसर से जूझ रहे थे
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव पी. मित्रा का देहांत हो गया है। वे काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे और उनका उपचार चल रहा था । धारा 118 के तहत जमीन खरीद की मंजूरी मामले में उन पर विजिलेंस जांच चल रहा थी। राजस्व सचिव रहने के दौरान उन पर धारा 118 से संबंधित आरोप लगे थे। वीरभद्र सरकार में मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर तैतात रहे। अनिल खाची को राज्य चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त करने से पहले वे इस पद पर तैनात थे। पी. मित्रा मूल रूप से दिल्ली से थे। हिमाचल में ठियोग और अन्य जगहों पर भी उनकी संपत्तियां हैं।