Third Eye Today News

पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर को क्लीन चिट देने की तैयारी

Spread the love

congress leader claim loksabha ticket

आत्महत्या के लिए उकसाने के एक मामले में फंसे कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को सीआईडी ने क्लीन चिट देने की तैयारी कर ली है। सूत्रों के अनुसार सीआईडी को मामले की जांच में इस बात को साबित करने के ठोस सबूत नहीं मिले हैं कि पूर्व विधायक ने ही युवक को आत्महत्या के लिए उकसाया। जांच में वीडियो में लगाए गए आरोपों की सिलसिलेवार तरीके से एक एक परत खोली गई।

इसमें युवक के परेशान होने और परेशानी की वजह पूर्व विधायक के करीबियों के होने की बात तो सामने आई है, लेकिन इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिला है कि पूर्व विधायक ने युवक को आत्महत्या के लिए उकसाया है। इसी वजह से अब इस मामले को सीआईडी ने फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया है। बता दें, पिछले साल जून में बिलासपुर के रहने वाले युवक अंशुल ने मंडी के पधर पहुंचकर जहर पीकर जान दे दी थी। आत्महत्या से पहले युवक ने फेसबुक लाइव पर पूर्व विधायक और अन्य पर गंभीर आरोप लगाए थे।


युवक ने कहा था कि छह माह से उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। सभी मुझे जहर देकर मारना चाहते हैं। युवक ने यह भी कहा था कि अभिनेता सुशांत राजपूत की तरह उसे भी मरने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

वीडियो के आधार पर पुलिस ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, कारोबारी टोटा, अंशुल पवार, गौरव और दीपक शर्मा पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज किया था। चूंकि, मामला पूर्व विधायक और दो जिलों से जुड़ा था। ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने इसकी जांच सीआईडी को दे दी थी। 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक