
वहीं डिप्टी मेयर पद पर राजीव कौड़ा हो सकते है उन्होंने वार्ड 14 से एक तरफा जीत हासिल की है पिछली बार उनकी माता सुलक्षणा देवी पार्षद थी व राजीव उससे पहले मनोनीत पार्षद रह चुके है। युवा चेहरे पर अगर दाव खेलती है तो उनकी लॉटरी लग सकती है।
अगर कौड़ा पर राय नही बनी तो पार्टी की दूसरी पसंद सरदार सिंह हो सकते है । सरदार सिंह ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष व बघाट बैंक के निदेशक भी रह चुके है। उनकी वरिष्ठता को दरकिनार करना पार्टी के लिए चुनौती होगी।