पिछले चार महीनों से परिवार से नहीं मिले ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस के जवान

Spread the love
पिछले चार महीनों से परिवार से नहीं मिले ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस के जवान
पिछले चार महीनों से परिवार से नहीं मिले ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस के जवान

राजगढ़: कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉक डाउन में आम जनता को आने वाली समस्याएँ अकसर अखबारों की सुर्खियां बन जाती है। किंतु अपनी जान खतरे में डालकर लोगों की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों का दृष्टिकोण शायद ही जनता तक पहुंच पाता है। ऐसा ही उदाहरण राजगढ़ शहर की पुलिस का है जो कोरोना वायरस के आने के बाद से ही लगातार ड्यूटी पर बने हुए हैं।

राजगढ़ चौकी में एएसआइ के पद पर कार्यरत वेदप्रकाश शर्मा हेड कॉन्स्टेबल हेमंत चौहान , सुनील शर्मा और सुनील ठाकुर बताते हैं कि उन्हें अपने परिवार से मिले हुए 3 – 4 महीने हो गए हैं । और अभी आगे ना जाने कितने समय तक परिजनों से मिलना संभव नहीं हो सकेगा। लेकिन उन्हें इस बात का संतोष है कि उनके परिजन और सारा क्षेत्र इस विपदा से अभी तक सुरक्षित है। राजगढ़ के शिरगुल चौक पर ड्यूटी पर मुस्तैद ये जवान बताते हैं कि उनका विभाग पूरी मुस्तैदी से इस विपदा के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है । लेकिन जनता का सहयोग भी आवश्यक है।

चाहे दिन हो या रात , धूप हो या बारिश ये लोग अपनी ड्यूटी ओर मुस्तैद दिखाई देते हैं। कर्फ़्यू के पालन करवाने के अलावा राजगढ़ पुलिस के जवान भूखों को खाना देने का काम भी कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त दूसरे जिलों से क्षेत्र की सीमा में आये लोगों को सुरक्षित क़वारन्टीन होम में पहुँचानी की जिम्मेदारी भी राजगढ़ पुलिस ने उठाई है। उन्होनें जनता से प्रार्थना की की कर्फ़्यू को सफल बनाने में सरकार और प्रशासन का पूरा सहयोग करे। उन्होनें मीडिया को बताया कि लोगों में पुलिस की नकारात्मक छवि है जबकि आपदा की स्थिति में पुलिस के जवान ही अग्रिम पंक्ति पर खड़े मिलते हैं।  पुलिस के इस ध्येयनिष्ठा की पूरे क्षेत्र में चर्चा है । सोशल मीडिया पर विशेष रूप से इनकी हौंसला अफजाई हो रही है।

Third Eye Today

We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *