पिकअप हादसे में लापता दो युवकों का नहीं मिला कोई सुराग,अब NDRF करेंगी तलाश

Spread the love

राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर गुम्मा के समीप पेश आए दर्दनाक सड़क हादसे में लापता दो युवकों का सोमवार देर रात तक भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। आज सुबह से पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था। इस दौरान सुबह एक युवक का शव टोंस नदी के किनारे से बरामद किया गया।

दोपहर बाद तक भी हादसे का शिकार हुई गाड़ी का भी कोई पता नहीं चल पाया था। मटमैली, गहरी और उफनती टोंस नदी में उतरने की भी कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। जिसके बाद डीएसपी ने खुद जोखिम लेकर उफनती टोंस नदी में गौता लगाकर दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को ढूंढ निकाला। इस दौरान डीएसपी के हाथ और बाजू में गहरी चोट भी आई है।

उधर, एनडीआरएफ की टीम भी देर शाम तक घटना स्थल पर पहुंच गई थी। मगर अधिक अंधेरा होने और विषम भौगोलिक परिस्तिथियों की वजह से राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल को भी अपना रेस्क्यू ऑपरेशन मंगलवार सुबह तक स्थगित करना पड़ा। 

डीएसपी चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक युवक के शव को बरामद किया गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन भी लॉकेट हो गया है। दोनों लापता युवकों की तलाश के लिए मंगलवार सुबह से एनडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा।

 

आपको बताते चले कि रविवार रात करीब 10 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर गुम्मा के समीप सेब से लदी एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होकर टोंस नदी में समा गई थी। हादसे के समय गाड़ी में कुल 3 युवक सवार थे, जिनमें से दो युवकों का अभी तक भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। उपरोक्त तीनों युवक नेरवा तहसील के टिक्करी क्षेत्र के रहने वाले है। जो टिक्करी से पिकअप में सेब लेकर सहारनपुर (उत्तर-प्रदेश) जा रहे थे। 

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक