पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर का आई एन एस विक्रांत

Spread the love

              

पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में बने विश्व स्तरीय ‘विंग कमांडर संत सिंह ज्ञानी स्मारक खेल केंद्र’ को विधिवत उद्घाटन के पश्चात विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों के लिए सोंप दिया जाएगा | खेल केंद्र का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश श्री जयराम ठाकुर द्वारा डॉ राजीव सहजल, माननीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण एवम् आयुष मंत्रीहिमाचल प्रदेश सरकारएवं अनेक अन्य प्रशासनिक अधिकरियों की उपस्थिति में किया जाएगा | पाइनग्रोव स्कूल देश के प्रतिष्ठित विद्यालयों में से एक है और वर्ष 2022 में देश के सर्वोतम विद्यालयों की अग्रणी सूची में तीसरे पायदान पर हैं | पहले से ही विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएँ देते ‘विंग कमांडर संत सिंह ज्ञानी स्मारक खेल केंद्र’ नें अतुलनीय सुविधाओं का अम्बार लगा दिया है |

   

आभ्यांतरिक बास्केटबॉल, तैराकी, निशानेबाजी, जिम, योगा हॉल, स्क्वैश, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, भोजनालय तथा अनेक अन्य सुविधाओं से सुसज्जित यह खेल केंद्र वर्तमान में विद्यालय के आई एन एस विक्रांत से कम नहीं है | सभी विद्यार्थी एवं अध्यापक रविवार दिनांक 25-09-2022 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं जिसके पश्चात वे सभी सुविधाओं से भरपूर इस खेल केंद्र का लुत्फ़ उठा पाएँगे | उद्घाटन दिवस अर्थात रविवार दिनांक 25-09-2022के लिए रंगारंग कार्यक्रमों एवं अन्य तैयारियों को अंजाम दे चुका विद्यालय परिवार उस हसीन, सुखद एवं गौरवमयी क्षण की प्रतीक्षा में है |

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक

19:22