पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में प्राध्यक्ष अभिषेक समारोह का आयोजन
पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में प्राध्यक्ष अभिषेक समारोह का आयोजन किया गया। प्रधान शिक्षक श्री संजय चौहान ने, कार्यकारी निदेशक कैप्टन ए जे सिंह की उपस्थिति में, प्राध्यक्ष निकाय के सभी प्राध्यक्षों की घोषणा की। हैड बॉय की ज़िम्मेदारीआर्यन बख्शी को दी गई जबकि अनन्या कालिया को हैड गर्ल के उत्तरदायित्व से शोभित किया गया | नेतृत्व कौशलों को बखूबी दर्शाते चेहरों में सबसे पहले आयुष्मान सिंह चंदेल और सृष्टि चौहान को चिनार हाउस प्रीफेक्ट घोषित किया गया। उत्कृष्ट व्यवहारिक गुणों के धनी अनाहदबीर सिंह और कारिका ठाकुर को देवदार हाउस की कमान संभाली गई। उत्साही एवं तेज से परिपूर्ण आदित्य शर्मा और समनीत ढिल्लों को ओक हाउस की अगुवाई करने का मौका मिला। टीक हाउस की जिम्मेदारी तर्कशक्ति एवं उत्कृष्ट सूझबूझ के परिचायक रचित बंसल और हरसिमरन कौर संभालेंगे। खेल कौशलों को निखारने की कमान, स्पोर्ट्स प्रिफेक्ट्स के रूप में लेखित मेहता और अनन्या को सौंपी गई।
विद्यालय परिवार के भिन्न-भिन्न घटकों में अधिकाधिक सामजस्य स्थापित करने के लिए इस वर्ष छात्र समन्वयकों के उत्तरदायित्व भी सृजित किए गए। अनाहदबीर सिंह को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई| वह दीया चोपड़ा के साथ विद्यालयों के सम सामयिक प्रकाशनों का नेतृत्व संभालेंगे। कारिका ठाकुर को भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई। वह सृजन सरकार के साथ विद्यालय की मॉडल यूनाइटेड नेशन्स (एमयूएन) की टीम का नेतृत्व करेंगी। शौर्य वंश मेहता अनुशासन प्रीफेक्ट की ज़िम्मेवारी संभाल कर सौहार्दता पूर्ण परिवेश निर्माण में योगदान देंगे, भारतीय सेना की हूबहू तर्ज़ पर पारंगत विद्यालय केब्रास बैंड व पाइप बैंड का नेतृत्व रिधिमा जैन और आदेस सिंह विर्क करेंगे, पाइनग्रोव के विद्यार्थियों के दिल की धड़कन-स्टेज इवेंट्स का नेतृत्व रोहन कुमार भारद्वाज और सृष्टि चौहान करेंगे, विद्यालय की धरोहर संजोने की कड़ी के रूप में फोटोग्राफी का नेतृत्व गीतांश कक्कड़, आधुनिकतम साज़ो सामान सुविधाओं से सुसज्जित “द क्लोज़ियम” में माधव धीर पीए मैनेजमेंट संभालेंगे, रिदम सिंह विद्यार्थियों के वाचन कौशल निपुणता से सम्बंधित ओरेशन का नेतृत्वकरेंगी, ज़ीरो वेस्ट मैनेजमेंट व ग्रीन स्कूल के अवार्ड विजेता पाइनग्रोव स्कूल को इस दिशा में और समर्थ बनाने हेतु सिमरन ग्रेवाल गारबोलॉजी का नेतृत्व करेंगीऔर गौरी समाज सेवा का नेतृत्व करेंगी। अभिषेक समारोहके विधिवत समारोप मेंकार्यकारी निदेशक कैप्टन ए.जे. सिंह ने स्कूल के नए प्राध्यक्षों और छात्र समन्वयकों को बधाई दी एवं सभी प्राध्यक्षों से व्यवहार के सर्वाधिक सम्मानित गुणों को विकसित करने का आग्रह किया।