पांवटा साहिब मे दलित युवक को घेर कर किया लहूलुहान, उपचाराधीन
उपमंडल पांवटा साहिब के वार्ड 7 की बाल्मिकी बस्ती में कुछ युवकों द्वारा एक युवक को घेरकर मारपीट करने का मामला पेश आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शारदा देवी पत्नी मदन कुमार निवासी वार्ड 7 बाल्मिकी बस्ती पांवटा साहिब ने पुलिस में शिकायत की है कि 17 जून को अपनी ड्यूटी से 5 बजे शाम घर वापिस आई।
कुछ समय बाद शारदा देवी अपनी भतीजी संजना को छत पर पानी की टंकी में पानी देखने के लिए भेजा, तो संजना एकदम सीढ़ीयों से भागी-भागी वापिस आई और बताया कि गौरव गोशाला के अन्दर बैठा है जिसके सिर से खून निकल रहा है।

जिसके बाद शारदा देवी व गौरव की माता काकी गोशाला में गई और गौरव को पानी पिलाया और इसने गौरव से चोट लगने का करण पूछा तो गौरव ने कहा कि उसके साथ मिठठू पुत्र जगमाल सिंह, अशोक कुमार पुत्र जोहरी लाल व अमृत निवासी बाल्मिकी बस्ती ने इसके साथ झगड़ा किया तथा मारपीट की।


