पांवटा साहिब में रिश्तेदारों ने एक दूसरे पर लगाए मारपीट के आरोप, क्रॉस FIR दर्ज

Spread the love

Conflict between two groups

जिला सिरमौर की माजरा पुलिस थाने के तहत आने वाले दो रिश्तेदारों के बीच मारपीट का मामला पेश आया है। जिसमें दोनों परिवारों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर क्रॉस FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुस्ताफा पुत्र कुरबान निवासी भगवान पुर, मिश्रवाला पांवटा साहिब ने माजरा पुलिस थाने में दी शिकायत में कहा है कि 14/03/ 22 को उसकी अपनी पत्नी दिलशाना के साथ बहसबाजी हो गई, तो दिलशाना ने अपने भाइयों को फोन कर दिया।

शाम को 7:00 बजे के करीब शिकायतकर्ता के साले गुलशेर, गुलफान तथा उसका साढु युसूफ अली, शरीफ पुत्र युसुफ अली, आरिफ पुत्र युसुफ अली, सोएब पुत्र गुलशेर, जाकिर पुत्र फाना अली मेरे घर पर आ गए।

जब ये घर आए तो मुस्ताफा ने मिश्रवाला पंचायत प्रधान के पति फरीज खान को भी अपने घर बुला लिया। आए हुए लोगों ने मुझे धमकाना शुरू कर दिया तथा प्रधान के पति व मेरे परिवार के सदस्यों की बात नही सुनी।

वह डर के कारण अपनी बहन व मशरुफा व माता को अपनी मोटर साइकिल में लेकर इन लोगों की शिकायत दर्ज करवाने के लिए अपने घर से निकला। जब यह मोटर साइकिल पर मिश्रवाला के पास पहुंचा तो पीछे से कुछ बाइक सवार आए। और मेरी मोटर साइकिल को रोक कर मेरे साथ मेरी बहन मशरुफा व माता फारमुला के साथ मारपीट शुरू कर दी।

यह लोग मेरे दो साले गुलशेर व गुलफान, मेरा साडु युसूफ अली, शारिफ पुत्र युसुफ अली, आरिफ पुत्र युसुफ अली, शोएब पुत्र गुलशेर व जाबिर पुत्र फाना अवी थे। गुलफान ने फाऊड़े से मुझे व मेरी बहन मशरुफा को मारा है। पुलिस ने उक्त शिकायत कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं दूसरी ओर गुलशेर पुत्र नुर मौहम्मद उर्फ चुड़ा VPO मिश्रवाला, पांवटा साहिब ने माजरा पुलिस थाने में शिकायत दी है कि मेरी बहन की शादी मुस्तफा पुत्र कुर्बान भगवान पुर से हुई है। वह मेरी बहन के साथ मारपीट कर नाजायज परेशान करता है। जिसकी पहले भी थी इसमें शिकायत की जा चुकी है।

मगर 14 मार्च 2022 को मेरी बहन को ‘मुस्तफा व उनके घर वाले सारे इकट्टा हो कर मेरी बहन के ऊपर तेल डाल कर आग लगाने लगे थे। और हमे पता लगा तो हम वहां गए तो परिवार वालों ने हमारे साथ मार- पिटाई की।

हमारे पीछे कुल्हाडी व सरिया की रोड लेकर दौड पड़े तो हमने वहां से दौड़ कर जान बचाई। लेकिन हमारे रिस्तेदार यूसुफ की बाजू मे मीर खान ने लोहे की रोड़ मारी है जिसे उसकी बाबू मे चोटें लगी है।

मारपीट करने वाले लोगों में मुस्तफा पुत्र कुरबान, कुरबान, फरमुला, कादर, मिरु, मशरुफा, गुलिस्तां, खालदा, इसराईल, गुलशेर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए। पुलिस थाना माजरा ने ने उक्त शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक