परवाणू में गिरी बिल्डिंग में तीसरे दिन देर रात तक चले रेस्क्यू के दौरान मलबे में फंसे व्यक्ति को आखिकार निकाल लिया गया है। हालांकि तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। फ़िलहाल उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है। बता दें कि गुरुवार को मलबे में दबे व्यक्ति की सबसे पहले लोकेशन ट्रेस की गई। इसके लिए प्रशासन ने सनीफर डॉग को मौके पर लाया। मलबे के नीचे हमीरपुर निवासी नरेश की लोकेशन ट्रेस करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

