Third Eye Today News

पठानकोट एयरबेस से सटे माजरा गांव में सेना ने मार गिराया संदिग्ध ड्रोन

Spread the love

पंजाब-हिमाचल सीमा पर स्थित कांगड़ा जिला इन्दौरा उपमंडल के थाना डमटाल के अंतर्गत आने वाले गांव माजरा में शनिवार सुबह लगभग 5:00 बजे भारतीय सेना ने एक संदिग्ध ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया। बता दे कि हिमाचल का ये गांव पठानकोट एयरबेस से सटा हुआ है। ड्रोन गिराए जाने की सूचना मिलते ही डमटाल पुलिस के थाना प्रभारी, पंजाब पुलिस टीम और अर्धसैनिक बल मौके पर पहुंचे। क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई और तुरंत सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाया गया। सेना ने मौके से ड्रोन के अवशेष जब्त कर अपने कब्जे में ले लिए हैं। सुरक्षा कारणों के चलते पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है और स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। इसी के साथ हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में भी पाकिस्तान से संभावित ड्रोन गतिविधियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में अतिरिक्त निगरानी की जा रही है और पुलिस-सेना के बीच समन्वय को और मजबूत किया गया है। खुफिया इनपुट्स के आधार पर कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में नाके बढ़ा दिए गए हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। उल्लेखनीय यह भी है कि ऊना के चिंतपूर्णी इलाके में भी ड्रोन नुमा मिसाइल  अवशेष मिले है।प्रशासन और सुरक्षा बलों ने साफ किया है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक