पठानकोट एयरबेस से सटे माजरा गांव में सेना ने मार गिराया संदिग्ध ड्रोन
पंजाब-हिमाचल सीमा पर स्थित कांगड़ा जिला इन्दौरा उपमंडल के थाना डमटाल के अंतर्गत आने वाले गांव माजरा में शनिवार सुबह लगभग 5:00 बजे भारतीय सेना ने एक संदिग्ध ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया। बता दे कि हिमाचल का ये गांव पठानकोट एयरबेस से सटा हुआ है। ड्रोन गिराए जाने की सूचना मिलते ही डमटाल पुलिस के थाना प्रभारी, पंजाब पुलिस टीम और अर्धसैनिक बल मौके पर पहुंचे। क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई और तुरंत सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाया गया। सेना ने मौके से ड्रोन के अवशेष जब्त कर अपने कब्जे में ले लिए हैं। सुरक्षा कारणों के चलते पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है और स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। इसी के साथ हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में भी पाकिस्तान से संभावित ड्रोन गतिविधियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में अतिरिक्त निगरानी की जा रही है और पुलिस-सेना के बीच समन्वय को और मजबूत किया गया है। खुफिया इनपुट्स के आधार पर कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में नाके बढ़ा दिए गए हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। उल्लेखनीय यह भी है कि ऊना के चिंतपूर्णी इलाके में भी ड्रोन नुमा मिसाइल अवशेष मिले है।प्रशासन और सुरक्षा बलों ने साफ किया है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें।