पच्छाद में 340 हैक्टेयर भूमि पर रोपित होगें तीन लाख पौधे -संगीता महाला

नाहन-पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र मंे चालू वित के दौरान 340 हैक्टेयर भूमि पर तीन लाख से अधिक विभिन्न प्रजाजियों के पौधे रोपित किए जाएंगे । यह जानकारी डीएफओ राजगढ़ संगीता महाला ने बुधवार को विशेष बातचीत के दौरान दी। उन्होने बताया कि जलवायु के आधार पर पौधे लगाए जाएंगे जिसमें औषधीय पौधे खैर, जामुन, आंवला इत्यादि पौधों को सर्वाधिक महत्व दिया जाएगा ।



उन्होने कहा कि इस वर्ष अच्छी बारिश होने से वनीकरण कार्यक्रम आरंभ कर दिया गया है । उन्होने बताया कि वर्तमान में राजगढ़ वन मंडल के अंतर्गत 21414 हैक्टेयर भूमि पर वन विद्यमान है और पूरे क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए नई प्लाटेंशन की जाएगी जिसमें पौधों की जीवित दर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा । उन्होने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ एवं प्रदूषणमुक्त बनाने में वनों का विशेष महत्व है और लोगों को भी अपनी खाली भूमि पर पौधे लगाने चाहिए जिसके लिए वन विभाग द्वारा निःशुल्क पौधे उपलब्ध करवाए जाएगें।


संगीता महाला ने बताया कि एक बूटा बेटी के नाम कार्यक्रम के तहत राजगढ़ वन मंडल में 400 बेटियों के अभिभावकों को विभिन्न प्रजातियों के पांच-पांच पौधे शीघ्र उपलब्ध करवाए जाएगें ।विभाग द्वारा एकत्रित आंकड़ों के अनुसार पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में गत सिंतबर माह से लेकर अब तक चार सौ बेटियों का जन्म हुआ है और सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक बेटी के अभिभावक को वन विभाग द्वारा इस मानसून सीजन में लगाने के लिए पांच पौधे, वर्मी कंपोस्ट खाद और नेम प्लेट दी जाएगी । जिसके रखरखाव का जिम्मा भी अभिभावक का होगा ताकि समाज में बेटी का महत्व भी बढ़ने के साथ साथ पर्यावरण का भी संरक्षण हो सके । उन्होने बताया कि भविष्य में भी यह योजना जारी रहेगी ।






