पंजाब रोडवेज की बस से टकराई मेडिकल कॉलेज की एम्बुलेंस, चालक जख्मी…..
सिरमौर मुख्यालय से करीब दो किलोमीटर दूर कांशीवाला में एक सड़क हादसा पेश आया है। सुबह करीब 6 बजे पंजाब रोडवेज की बस की मेडिकल कॉलेज की एम्बुलेंस (HP 71-6021) के साथ जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे में एम्बुलेंस चालक परमजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार हादसे में सरकारी एम्बुलेंस पूरी तरह से डैमेज हो गई है। एम्बुलेंस का चालक शनिवार रात एक रोगी को छोड़ने पीजीआई गया था, सुबह के समय वो वापस लौट रहा था। चालक के सिर व टांग में चोटे लगी है। फ़िलहाल वो खतरे से बाहर बताया गया है। हादसे के समय पंजाब रोडवेज की बस में यात्री भी मौजूद थे।