नैशनल हाई-वे पर हो रही बड़ी कार्रवाई, कहीं परवाणु से चंबाघाट तक की सूची में आप भी तो नहीं

Spread the love
    नैशनल हाई-वे पर हो रही बड़ी कार्रवाई, कहीं परवाणु से चंबाघाट तक की सूची में आप भी तो नहीं
    नैशनल हाई-वे पर हो रही बड़ी कार्रवाई, कहीं परवाणु से चंबाघाट तक की सूची में आप भी तो नहीं

    भवनों पर लटकी तलवार, प्रशासन व नेशनल हाईवे को लगी कोर्ट से फटकार, कहीं इस सूची में आप भी तो नहीं

    1.गीता राम, सीता राम सपुत्र प्रेम दत, निवासी दत्यार

  1. प्रताप सिंह, सपुत्र प्रेम सिंह निवासी कोटी

  2. हरी राम, जोगिंदर सिंह व लच्छी राम, सपुत्र सीता राम, निवासी कोटी

  3. अनिल कुमार, अजय कुमार, सपुत्र राजकुमार, निवासी कोटी

  4. मनसा राम, सपुत्र रुलदु, निवासी कोटी

  5. दुर्गा दत, सपुत्र सीरिराम, निवासी गही

  6. सत्यप्रकाश, हरीश अत्री व दिनेश, सपुत्र बाला दत, निवासी गई

  7. मैसर्स बोंजों रिसॉर्ट्स लिमिटेड, मंगोटी

  8. जोगिंदर कौर, धर्मपत्नी गुरचरण सिंह, निवासी सनवारा

  9. चेतराम, मणिराम, सपुत्र पुणु, निवासी मंडोमतकंडा

  10. धनीराम, सपुत्र शिव राम, निवासी मंडोमतकंडा

  11. जगदीश चंद गुप्ता, सपुत्र भागीरथ, निवासी धर्मपुर बथोल

  12. चेतराम, सपुत्र सुर्जन सिंह, निवासी धर्मपुर बथोल

  13. कुलदीप सिंह, सपुत्र करतार सिंह, निवासी ज्ञानी दा ढाबा, धर्मपुर बथोल

  14. विनोद कुमार, प्रमोद कुमार, सपुत्र रामेश्वर दास, निवासी धर्मपुर बथोल

  15. राहुल दत, सपुत्र गुरुदत, निवासी धर्मपुर बथोल

  16. तेजिंदर कौर, सपुत्री गुरबक्श सिंह, निवासी धार की बेहड़

  17. रुपिन्द्र कौर, धर्मपत्नी जितेंद्र पाल सिंह, निवासी धार की बेहड़

  18. संजय कुमार, सतपाल, रजिन्दर कुमार, सपुत्र किशोरिलाल, निवासी सिहरडी चमारा

  19. दूनी चंद, धनीराम व ओम प्रकाश, सपुत्र मंगतराम, निवासी सिहरडी चमारा

  20. ओम प्रकाश घई, सुशील कुमार, निवासी सिहरडी चमारा

  21. वीरेंद्र ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, कांता देवी, निवासी खील जाशली, सोलन

  22. गुरदयाल सिंह, सपुत्र राम दीता, निवासी खील जाशली, सोलन

  23. शीला, सपुत्री किरपु, निवासी खील जाशली, सोलन

  24. सुरेन्द्र कुमार, सपुत्र गोपाल दास, निवासी हिम्मतपुर डबली, सोलन

  25. गंगा देवी, धर्मपत्नी गीता राम, निवासी हिम्मतपुर डबली, सोलन

  26. रामा, धर्मपत्नी सुधीर अग्रवाल, निवासी बढ़ाओनी, सोलन

  27. शशि, धर्मपत्नी बाबुराम, निवासी बढ़ाओनी, सोलन

  28. परीक्षा कपिल, धर्मपत्नी ब्रिजलाल, निवासी खली, सोलन

  29. खड़क बहादुर, सपुत्र दिल बहादुर, निवासी बारा, सोलन

  30. कंचन भाटिया, धर्मपत्नी योगराज भाटिया, निवासी बारा, सोलन

  31. भीम सिंह, सपुत्र बलीराम, निवासी बारा, सोलन

  32. विद्या देवी, धर्म पत्नी दुर्गाराम, निवासी बड़ोग, सोलन

  33. तुलसीदेवी, धर्मपत्नी अमरसिंह, निवासी आंजी, सोलन

  34. जयसिंह, बलवंत सिंह, सपुत्र किरपाराम, निवासी, आंजी, सोलन

  35. चेतराम, सपुत्र मनकु राम, निवासी आंजी, सोलन

  36. जगदीश चंद, सपुत्र संतराम, निवासी आंजी, सोलन

  37. चमनलाल, सपुत्र महन्तु राम, निवासी रबौन, सोलन

  38. ईश्वरदास, सपुत्र महन्तु राम, निवासी रबौन, सोलन

  39. हीरालाल, सपुत्र महन्तु राम, निवासी रबौन, सोलन

  40. बिशम्बर नाथ, सपुत्र अमरसिंह, निवासी सपरून, सोलन

  41. अजय, विनय, श्रीमति राज, सपुत्र एवं सपुत्री ओमप्रकाश, निवासी सपरून, सोलन

  42. गुरमेल सिंह, सपुत्र रत्न सिंह, निवासी सपरून, सोलन

  43. हेमा कश्यप, धर्मपत्नी संतोष कुमार, निवासी सपरून, सोलन

  44. सुखदेव, सपुत्र महंत राम, निवासी सपरून, सोलन

  45. हरपाल सिंह, सपुत्र जिहान सिंह, निवासी सपरून, सोलन

  46. राजिन्द्र कौर, सपुत्री प्रेम सिंह, निवासी सपरून, सोलन

  47. कमलेश, धर्मपत्नी रघुबीर सिंह, निवासी सपरून, सोलन

  48. राजा राम, सपुत्र ज्ञान सिंह, निवासी सपरून, सोलन

  49. कमलेश, सपुत्री देवीसरण, निवासी सपरून, सोलन

  50. दलीप सिंह, यशवंत सिंह, सपुत्र पूरण सिंह, निवासी कथेड़, सोलन

  51. रवीन्द्र कुमार, सपुत्र कर्म चंद, निवासी कथेड़, सोलन

  52. प्रवीण कुमार, सपुत्र नथुराम, निवासी कथेड़, सोलन

  53. सतीश कुमार, सपुत्र पार्थ सिंह, निवासी कथेड़, सोलन

  54. दयानंद वर्मा, सपुत्र हेमराम, निवासी कथेड़, सोलन

  55. जयराम, सपुत्र शंकरदास, निवासी कथेड़, सोलन

  56. सुनील कुमार, सपुत्र माथु राम, निवासी बसाल-पट्टी कथेड़, सोलन

  57. कृष्णा, धर्मपत्नी सुरेन्द्र्नाथ, निवासी बसाल-पट्टी कथेड़, सोलन

  58. भगवान दासी, धर्मपत्नी रत्न चंद, निवासी बसाल-पट्टी कथेड़, सोलन

  59. संजय कक्कड़, सपुत्र डीआर कक्कड़, निवासी बसाल-पट्टी कथेड़, सोलन

  60. जवाहर लाल, सपुत्र ताशी राम, निवासी बसाल-पट्टी कथेड़, सोलन

  61. विनीत गोयल, सपुत्र प्रेम सुख गोयल, निवासी बसाल-पट्टी कथेड़, सोलन

  62. ज्ञान सिंह, सपुत्र चंदन सिंह, निवासी बसाल-पट्टी कथेड़, सोलन                                                             

  63. प्रेम दास, सपुत्र कन्हैया लाल, निवासी बसाल-पट्टी कथेड़, सोलन

  64. अनिल कुमार गुप्ता, सपुत्र सिरी राम गुप्ता, निवासी बसाल-पट्टी कथेड़, सोलन

  65. निकुंज, सपुत्र श्रीमति कविता, निवासी बसाल-पट्टी कथेड़, सोलन

  66. राम स्वरूप, सपुत्र बेलीराम, निवासी बसाल-पट्टी कथेड़, सोलन

  67. देवीन्द्र सिंह, नरेश कुमार, राजेश कुमार, निवासी बसाल-पट्टी कथेड़, सोलन

  68. प्रदीप कुमार, सुभाष, सपुत्र जगदीश, निवासी बसाल-पट्टी कथेड़, सोलन

  69. पुष्पा देवी, धर्मपत्नी सोहन लाल, निवासी बसाल-पट्टी कथेड़, सोलन

  70. प्रेम दास, सपुत्र शिव चरण, निवासी बसाल-पट्टी कथेड़, सोलन

  71. रत्न चंद, सपुत्र लोघी राम, निवासी बसाल-पट्टी कथेड़, सोलन

  72. बलाकराम, सपुत्र काली, निवासी बसाल-पट्टी कथेड़, सोलन

  73. हरीश गोयल, सपुत्र मुरारी लाल, निवासी बसाल-पट्टी कथेड़, सोलन

  74. राकेश कुमार, राजीव कुमार, अमरजीत, कृष्णा वती, पुत्र व धर्मपत्नी भोला शाह, निवासी बसाल-पट्टी कथेड़, सोलन

  75. हिमाचल में फोरलेन का निर्माण कार्य ज़ोरों पर चला हुआ है। शिमला तक भी जल्द ही फोरलेन का कार्य पूर्ण हो जाएगा। अभी परवाणू से सोलन तक के फोरलेन का काम काफी हो भी चुका है।  जिनकी भी ज़मीनें या भवन नेशनल हाईवे को बनाने में आई उनको उसका मुआवजा दे दिया गया है। लेकिन ऐसे बहुत से मामले सामने आए हैं जिन लोगों को इसका मुआवजा तो मिल गया लेकिन उन्होने दुबारा से अपने टूटे मकानों मे निर्माण कर लिया। ऐसे लोगों पर अब कार्रवाई की तैयारी हो गई है।  मकानों के बिजली-पानी के कनेक्शन काटने के लिए नगर निगम सोलन, जलशक्ति विभाग और बिजली बोर्ड को बोल दिया है। कोर्ट की फटकार के बाद एसडीएम सोलन और प्रोजेक्ट के भूमि अधिग्रहण अधिकारी ने जल्द कनेक्शन काटने की कार्रवाई करने के लिए इन विभागों को पत्र जारी कर दिया है। दत्यार से लेकर बसाल पट्टी कथेड़ चंबाघाट तक 75 मकानों को कार्रवाई के लिए चिन्हित किया गया है। जबकि इसके अलावा और भी मकानों पर कार्रवाई हो सकती है जो मुआवजा ले चुके है और इस सूची में नहीं है।

    जानकारी के मुताबिक सोलन के व्यक्ति की जमीन इसकी चपेट में आ गई व उसका पूरा मकान टूट गया। उसके पड़ोसी को मुआवजा मिल गया लेकिन उसका थोड़ा सा ही मकान टूटा।  उसने इसको लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया व कोर्ट को बताया कि दुबारा से उस व्यक्ति ने जमीन पर निर्माण कर लिया साथ ही व NHAI ने जमीन पूरी एक्वायर नहीं की । उसने कहा कि कुछ मालिकों को मकान के पूरे ढांचे का मुआवजा तो दिया गया पर मकान भी उतने ही तोड़े गए जितनी सड़क बनाने के लिए जरूरत थी। अब लोगों ने आधे टूटे हुए मकानों पर रहना भी शुरू कर दिया है। ऐसे बहुत से लोग है जिन्होने मकान की मरम्मत कर अधूरे ढांचे को दुकानों में तब्दील कर दिया है। इससे अच्छा खासा किराया भी वसुला जा रहा है। प्रशासान व नैशनल हाई-व अथॉरिटी पर भेदभाव का आरोप लगाया भी कोर्ट मे लगाया गया। उसने अदालत को कहा कि उसे रास्ता तक नहीं दिया जा रहा बल्कि उसके पड़ोसी ने सारा क्लेम लेने के बाद भी उस पर निर्माण कर लिया है।

    मामले को लेकर कुछ और फोरलेन प्रभावित मामले को कोर्ट में ले गए लेकिन वहां से कोई राहत नहीं मिली है।

    जिस पर माननीय उच्च न्यायालय ने एसडीएम सोलन और नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) को फटकार लगाते हुए ऐसे लोगों के बिजली-पानी के क्नेकशन काटने के लिए कहा जिन्होने मुआवजा ले लिया है  और दुबारा से निर्माण कर लिया है।  कोर्ट ने कहा कि इसमें पिक एंड चूज नही होना चाहिए जिन लोगों को मुआवजा मिल गया है और उन्होंने दुबारा से उस पर निर्माण कार्य किया है ऐसे लोगो पर कार्रवाही अलम में लाई जाए। एसडीएम अजय यादव ने बताया कि फिलहाल 75 लोगों की सूची जल शक्ति विभाग, नगर निगम व बिजली बोर्ड को सौंप दी गई है जिन पर पहले चरण में कार्रवाही होनी है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक