नेहा कक्कड़ के पति ‘रोहनप्रीत’ का मोबाइल, पर्स व आईपॉड बरामद, नहीं मिली डायमंड रिंग

Spread the love

होटल से चोरी नेहा कक्कड़ के पति का iPhone, पर्स-iPad बरामद, नहीं मिली  सालगिरह पर दी हीरे की अंगुठी - neha kakkad husband rohanpreet iphone ipad  and watch recovered by police diamond

निजी होटल के कमरे से प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक नेहा कक्कड़  के पति रोहनप्रीत के चोरी हुए कुछ सामान को पुलिस ने बरामद कर लिया है। चोरी के आरोप में धरे गए दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस को होटल के आस पास छिपाया हुआ आईपॉड , आईफोन और पर्स मिला है। सालगिरह की हीरे की अंगूठी नहीं मिल सकी है।

बता दें कि 14 मई को चोरी हुई थी। 13 मई की रात रोहनप्रीत अपने कुछ दोस्तों के साथ मनाली जाते वक्त चंडीगढ़ मनाली एनएच पर मंडी से करीब दो किमी दूर निजी होटल में रुके थे। रात को किसी ने उनके कमरे से सामान चोरी कर लिया। रोहनप्रीत के दोस्त ने इसकी सूचना होटल के मैनेजर को दी और सुबह होटल पहुंची पुलिस ने जांच आरंभ कर दी।

पुलिस ने सबके बयान कलमबद्ध किए साथ ही कर्मचारियों से भी पूछताछ की। इसी दौरान होटल में बर्तन साफ व अन्य छोटे मोटे काम करने वाले दो युवकों को पुलिस ने चोरी के आरोप में पकड़ा। जिनकी निशानदेही पर वीरवार को पुलिस ने सामान बरामद किया है।एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में जांच कर रही है। अंगूठी का भी जल्द पता लगेगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक