नेरचौक मेडिकल कॉलेज में अटेंडेट ने किया डॉक्टर पर हमला
मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में एक मरीज के अटेंडेंट ने ड्यूटी पर तैनाम एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर पर हमला कर दिया। घटना बुधवार रात को हुई है। बताया जा रहा है कि हमले में किसी को चोट नहीं आई है। हालांकि डॉक्टर्स ने पुलिस को शिकायत की है, परंतु किसी भी तरह की कार्रवाई से इंकार भी कर दिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में डॉक्टरों ने ड्रिप स्टेंड से हमले की बात कही है। कोविंड वार्ड में एक कोरोना संक्रमित कीहालत काफी नाजुक बनी हुई है।
रात को उसके साथ मौजूद अटेंडेंट ने डॉक्टर को बुलाया होगा और शायद डॉक्टर के समय पर न आने को लेकर उसे गुस्सा आ गया और वह हमले पर उतारू हो गया। हालांकि, यह सारी बातें अभी अपुष्ट रूप से सामने आ रही हैं। रात को जब यह हमला हुआ तो उसके बाद मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने पुलिस को शिकायत दी और बल्ह थाना की पुलिस टीम ने मौके पर आकर मामले की छानबीन भी की, लेकिन डॉक्टरों ने किसी प्रकार की आगामी कार्रवाई से फिलहाल इनकार कर दिया है।