नेरचौक में विद्युत मंडल कार्यालय का शुभारंभ

Spread the love
मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र स्थित कंसा मैदान में आयोजित  प्रगतिशील हिमाचल: स्थापना के 75 वर्ष समारोह

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को नेरचौक विद्युत मंडल कार्यालय का शुभारंभ किया। वह बल्ह विधानसभा क्षेत्र के कंसा मैदान में आयोजित समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 साल पूरे होने पर यहां समारोह का आयोजन किया गया।इस दौरान उन्होंने 54.56 करोड़ की विकास योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने 4.31 करोड़ की लागत से स्तरोन्नत लूणापानी से सैण सड़क, 1.17 करोड़ की लागत से पैड़ी से धड़वाहन सड़क, 92 लाख की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना गाती नागचला की रि-मॉडलिंग, नगर पंचायत रिवालसर में 11.29 करोड़ की लागत से रिवालसर शहर के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना का लोकार्पण किया।उन्होंने 21.04 करोड़ की लागत से जरलू में बनने वाली फल एवं सब्जी उपमंडी, 8.32 करोड़ की लागत से बनने वाले सकरोहा नैना माता मंदिर-पीपली-नदौल-कौसाला-मलवाणा सड़क, 6.01 करोड़ की लागत से बनने वाली लखवाण-डहणू-वनशोट-रठोल-अंदरेटा-मैरामसीत सड़क तथा 1.50 करोड़ रुपये की लागत की ग्राम पंचायत कसारला में बधौण गांव तथा आसपास के क्षेत्रों के लिए जलापूर्ति योजनाओं के स्रोत संवर्धन का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बल्ह विधानसभा क्षेत्र में गत साढ़े चार वर्षों के दौरान नेरचौक में अटल चिकित्सा विश्वविद्यालय खोला गया और बल्ह क्षेत्र में 11 करोड़ रुपये से लघु सचिवालय का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 5 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय महाविद्यालय रिवालसर का भवन निर्मित किया गया है तथा क्षेत्र में सड़कों और पुलों आदि के निर्माण पर लगभग 101 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि 16.31 करोड़ रुपये के व्यय से मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट चक्कर का निर्माण किया गया है। बागवानी क्षेत्र में 2.25 करोड़ रुपये का उपदान प्रदान किया गया तथा उद्योग क्षेत्र में 25.68 करोड़ रुपये के ऋण व उपदान प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बल्ह क्षेत्र में लगभग 11,000 करोड़ की लागत से ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे का निर्माण किया जाएगा। इसके बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर सृजित होंगे।कंसा मैदान में आयोजित समारोह में बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। समर्थकों ने उन्हें कंधे पर उठाकर नारेबाजी की। सीएम भी मौजूद भीड़ के नजारे को अपने फोन में कैद करते दिखे।इस मौके पर सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल, नाचन के विधायक विनोद कुमार, मिल्क फेडरेशन के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, जिला परिषद मंडी के अध्यक्ष पाल वर्मा, उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री और अन्य गण्यमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक