नाहन शहर में दो दिन का कंप्लीट लॉकडाउन
जिला सिरमौर के नाहन शहर में कोरोना के बढ़ते मामले के कारण प्रशासन के हाथ पांव फूल गए है। अकेले गोविंदगढ़ मोहल्ला में संक्रमितो का आंकड़ा 100 पार हो गया है। इसके चलते जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुये नाहन शहर में कंप्लीट लॉकडाउन का निर्णय लिया है। अगले 2 दिन तक जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी आवागमन व सेवाएं बंद रहेंगे। यह निर्णय शुक्रवार रात्रि 9:00 बजे से लागू होगा। लॉकडाउन के चलते शहर में दूध की दुकानें सुबह 7:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक ही खुली रहेंगी। इसके अलावा बिना काम से घूमने वालों व सैर करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।



