नाहन: कोरोना पॉज़िटिव मामला आने के बाद शहर मंगलवार सुबह तक सील
जिला सिरमौर(Sirmaur) के मुख्यालय नाहन के गोविंदगढ़ मोहल्ला में एक साथ 10 लोगों के कोरोना पॉजिटिव(Corona- Positive) मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने नाहन शहर को मंगलवार सुबह तक सील कर दिया है। इस दौरान कोई पब्लिक मूवमेंट नहीं होगी और केवल दवाओं की दुकानों को खोलने की ही अनुमति होगी। इसके साथ ही मोहल्ला गोविंदगढ़ से ट्रैफिक को गुजरने की भी अनुमति नहीं होगी। इसके लिए केवल आवश्यक स्थिति में ही ट्रैफिक को वाया कच्चा टैंक डायवर्ट किया जाएगा।
बता दें कि आज सुबह ही प्रशासन ने 9:00 बजे अधिकारियों की बैठक बुला ली थी। इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि जब तक युद्ध स्तर पर सैंपलिंग नहीं हो जाती तब तक शहर को सील रखा जाएगा। जानकारी यह भी मिल रही है कि प्रशासन ने पावंटा साहिब (Paonta Sahib) से भी सैंपलिंग की मोबाइल वैन के अलावा स्टाफ को नाहन बुला लिया है। उधर उपायुक्त सिरमौर डॉक्टर आरके परुथी ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि नाहन शहर को एहतियात के तौर पर सील कर दिया गया है।