नालागढ़ और पालमपुर में नौकरी का मौका, दस हजार रुपये तक मिलेगा वेतन

Spread the love

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) से प्रशिक्षित युवाओं को नालागढ़ में एमएनसी कंपनी द्वारा रोजगार का अवसर प्रदान किया जा रहा है। आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नालागढ़ में मैसर्ज माइक्रोटेक न्यू टेक्नोलाजी लिमिटेड परवाणू की ओर से सात जुलाई को कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। माडल आइटीआइ नालागढ़ के प्रधानाचार्य जोगिंद्र शर्मा ने बताया कि कंपनी द्वारा इलेक्ट्रीशियन, फीटर, इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक ट्रेड के लिए साक्षात्कार रखे गए हैं। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से 10,000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी रोल पर रखा जाएगा।

आइटीआइ से प्रशिक्षित युवाओं को नालागढ़ में एमएनसी कंपनी द्वारा रोजगार का अवसर प्रदान किया जा रहा है।

उन्हें कंपनी द्वारा रियायती दर पर भोजन की सुविधा तथा ईपीएफ/ईएसआइ की सुविधा भी मिलेगी। इ’छुक अभ्यर्थियों  को अपने साथ योग्यता प्रमाण पत्र दसवीं व अपने व्यवसाय से संबंधित दस्तावेज, पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि लाने होंगे।

रोजगार के लिए नौ को पालमपुर आएं आइटीआइ पास युवा पालमपुर

आइटीआइ पास युवाओं के लिए नौ जुलाई को रोजगार उपकार्यालय पालमपुर में साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शम्मी शर्मा ने बताया कि एलाइंस स्टाफ‍िंग, हिम टेक्नो फोर्ज लिमिटेड विलेज बिल्लनवाली साईं रोड बद्दी के माध्यम से विभिन्न कारखानों में आइटीआइ पास ट्रेड फिटर, मशीनिस्ट व टर्नर के 50 पदों को भरने के लिए नौ जुलाई सुबह साढ़े दस बजे साक्षात्कार रखे गए हैं। इन पदों के लिए आयुसीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है तथा वेतनमान 9500 रुपये प्रतिमाह व अन्य भत्ते दिए जाएंगे।

युवा विमर्श कार्यक्रम का आयोजन कल शिमला

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की ओर से स्वामी विवेकानंद के महासमाधि दिवस पर आनलाइन युवा विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। संस्थान की अखिल भारतीय योग प्रशिक्षक कल्पना ने बताया कि युवा विमर्श का विषय स्वामी विवेकानंद और श्रीमद्भाागवत गीता रखा गया है। इसमें विवेकानंद शिला स्मारक एवं विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के अखिल भारतीय महासचिव भानुदास धाक्रस बतौर मुख्य वक्ता लोगों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम चार जुलाई शाम पांच बजे आयोजित होगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक