नए मंत्रियों को सचिवालय में कमरे आवंटित ,जानिए कौन कहां बैठेगा।

Spread the love

हिमाचल मंत्रिमंडल में सात नए मंत्रियों को सचिवालय में उनके कार्यालयों के लिए कमरे अलॉट कर दिए गए हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा ने अधिसूचना जारी कर दी है। कैबिनेट मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल कमरा नंबर ई-123 और उनका स्टाफ ई-124 और ई- 127 में बैठेगा।

कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार कमरा नंबर ई-115 और उनका स्टाफ ई- 114, 116, 117 में बैठेगा। कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान कमरा नंबर ई-131 और उनका स्टाफ ई- 131 (ए), 132 में बैठेगा।

कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी कमरा नंबर ई- 229(ए) और उनका स्टाफ ई- 229(बी), 228 में बैठेगा।
कैबिनेट मंत्री रोहित ठाकुर कमरा नंबर ई-221, और उनका स्टाफ ई-222, 225 में बैठेगा।
कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह कमरा नंबर ई-321, और उनका स्टाफ ई-320 323 में बैठेगा।
कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह कमरा नंबर ई-328 और उनका स्टाफ ई- 329, 326 327 में बैठेगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक