धौलपुर में तेज बारिश से धान की फसल तबाह, लोग परेशान
राहत देने वाली बारिश अब आफत बनने लगी है। नदी नालों में उफान के कारण करोड़ों रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंच रहा है। सड़क, बिजली, पानी की परियोजनाओं के साथ-साथ मकान, दुकान, गौशाला सहित किसानों की फसलों को भी सीधे तौर पर नुकसान हुआ है। ग्राम पंचायत टटवाली के तहत पड़ते गांब धौलपुर में तेज बारिश के चलते स्थानीय लागों की धान की फसल तबाह हो गई।

तेज़ नाले की चपेट में तकरीबन पांच परिवारों की धान की फसल तबाह हो गई। नाले में आये रेत बजरी किसानों के खेतों में जा घुसी। जिससे भारी मात्रा में धान की फसल तबाह हो गयी। स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि सरकार किसानों की सुध ले और मौके पर जा के उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए।

यह बोले किसान
स्थानीय लोग प्रीतम कुमार, किशोरी लाल, सुभाष, महिंदर, मनमोहन, राकेश, मंगू, संजू आधी लोगों का कहना है कि इस प्रकार की स्थिति 1988 की बाढ़ में हुई थी उस समय भी भारी फसल की तबाही हुई थी।इस बार तो किसानों द्वारा लगाई गई उनकी अपनी मोटरे भी पानी मे डूब गई। किसानों ने सरकार से उचित सहायता की मांग की है।

