धानग में महिला से राशन कार्ड बनाने का झांसा देकर किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
बैजनाथ धानग की महिला ने व्यक्ति पर जोर जबरदस्ती होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। व्यक्ति पर राशन कार्ड बनाने के नाम पर झांसा देकर दो बार होटल में ले जाकर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप महिला ने लगाया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
बीती रात धानग तहसील व थाना बैजनाथ की 34 वर्षीय महिला ने थाने में शिकायत दी है कि पडियारखर में किसी दुकान में अपने गुजर-बसर के लिए कार्य करती थी। 12 जुलाई को 2021 अपने जानने वाले एक व्यक्ति जितेंद्र मिश्रा से अपने राशन कार्ड बनाने के लिए बात कर रही थी तो वहां पर राकेश कुमार उर्फ फांदी पुत्र पंचकू राम ग्राम निवासी नोरा सुकारना पोस्ट ऑफिस सकड़ी थाना बैजनाथ भी खड़ा था। जिस ने कहा कि मैं राशन कार्ड बनवा दूंगा आप मेरे साथ पालमपुर चलो महिला उसके साथ गाड़ी में बैठ कर पालमपुर चली गई राकेश कुमार ने इसके साथ कहा कि चलो होटल में चाय पी लेते हैं और वहां होटल में जबरदस्ती महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए।



