धर्मशाला में लड़के के रोल नंबर,परीक्षा देने बैठी थी युवती

Spread the love

दूसरे के रोल नंबर पर पेपर देने पहुंची युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

ज्यादा होशियारी भी कई बार भारी पड़ जाती है। ऐसा ही यहां इग्नू के पेपर में हुआ। इग्नू की परीक्षा में लड़के का रोल नंबर था, लेकिन उसके स्थान पर लड़की पेपर देने पहुंच गई। ऐसे में परीक्षा संचालकों को जैसे ही इसकी भनक लगी तो सारे का सारा मामला उनके सामने आ गया और उन्होंने कुछ पड़ताल के बाद धर्मशाला पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने इस बारे में मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि इग्नू इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी की स्नातक डिग्री के लिए आवेदन भरने वाले युवक के रोल नंबर पर युवती पेपर देने पहुंच गई।

यह सारा भंडा फोड़ तब हुआ जब फार्म भरने की बारी आई। स्टाफ को युवती पर कुछ शक हुआ और पूछताछ शुरू कर दी। जब पूछताछ की तो आयोजकों को सारी बात पता चली। उक्त युवती, संबंधित युवक की रिश्तेदार बताई जा रही है। वहीं, धर्मशाला महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्‍टर राजेश शर्मा ने बताया कि लड़के के स्थान पर लड़की पेपर देने बैठी थी, जिसकी शिकायत थाने में की गई है। वहीं धर्मशाला थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक