धनीराम शांडिल डिसीप्लिनरी कमेटी से OUT, विप्लव ठाकुर IN

Spread the love

धनीराम शांडिल को डिसीप्लिनरी कमेटी (अनुशासनात्मक कमेटी) से हटा दिया गया है और उनकी जगह विप्लव ठाकुर को इसकी जिम्मेवारी दी गई है। धनीराम शांडिल को इलेक्शन स्ट्रेटजी कमेटी का सदस्य बनाया गया है जबकि इस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर रहेंगे। इसके अलावा मुकेश अग्निहोत्री, वीरभद्र सिंह, विपप्लव ठाकुर, सुखविंदर सिंह सुक्खू, आशा कुमारी, सुधीर शर्मा, जीएस बाली, हर्षवर्धन चौहान, रामलाल ठाकुर, राजेंद्र राणा, जगत सिंह नेगी और पवन काजल को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है।

जबकि कोआर्डिनेशन कमेटी में कुलदीप राठौर, मुकेश अग्निहोत्री, वीरभद्र सिंह, कौल सिंह ठाकुर, कुलदीप कुमार, राजेश धर्मानी, हर्ष महाजन, इंद्रदत्त लखनपाल, चंद्र कुमार, सुरेश चंदेल, देवेंद्र जग्गी, रोहित ठाकुर, आश्रय शर्मा, कैलाश पाराशर और विनोद सुल्तानपुरी को इसका सदस्य बनाया गया है।  

बात की जाए अनुशासनात्मक कमेटी (डिसीप्लिनरी) की तो इसमें धनीराम शांडिल की जगह विप्लव ठाकुर को इसका चेयरपर्सन बनाया गया है जबकि केवल सिंह पठानिया, मोहनलाल ब्रागटा, शर्मिला पटियाल, चेतराम ठाकुर, संजय अवस्थी को इसका सदस्य बनाया गया है।

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्टरी केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी प्रेस बयान में इलेक्शन स्ट्रेटजी कमेटी, कोऑर्डिनेशन कमेटी और डिसीप्लिनरी कमेटी का गठन किया गया है। ये सभी कमेटियाँ तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

गौरतलब है कि इससे पहले धनीराम शांडिल अनुशासनात्मक कमेटी (डिसीप्लिनरी) के चेयरपर्सन थे लेकिन अब उन्हें इस कमेटी से बाहर किया गया है और उन्हें चुनावों की लिए रणनीति तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक