दौलतपुर के निजी होटल में संदिग्ध अवस्था में हरियाणा निवासी की मौत, पुलिस कर रही जांच
थाना गगरेट के अंतर्गत दौलतपुर चौक के निजी होटल में एक हरियाणा निवासी मृत अवस्था में मिला है। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को इसने इस होटल में रहने के लिए कमरा किराए पर लिया था लेकिन सुबह समय करीब 11-30 बजे दिन कमरा न खुला तो होटल संचालकों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने देखा कि होटल कमरा अंदर से बंद है।

पुलिस व नगर परिषद दौलतपुर सदस्य व स्थानीय लोगों ने होटल के कमरे की खिड़की की जाली को तोड़कर कमरे के अंदर जाकर देखा तो कमरे के बने बाथरूम की फ्लश सीट पर बैठा बिजेंद्र सिंह उम्र 43 साल पुत्र बलवान सिंह निवासी मकान नं 2524/16 राजेंद्र कलोनी रोहतक हरियाणा मरा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।



